आसान है
Here's my second poem in Hindi :D I'm finding it fun to write in Hindi though it's little difficult than writing in English. Btw, this post goes online on '16th December', the movie I love to watch again and again because of Milind Soman who is always a treat to watch <3
रास्ता कितना भी कठिन हो,
समय कितना भी जटिल हो,
मेहनत और लगन सच्ची हो, सब
आसान है।
हिम्मत भले ही टूट जाये,
कदम भले ही रुक जाये,
ठान ली अगर एक बार जाने की, पहुचना
आसान है।
किस्मत बेशक रूठी हो,
मंज़िल बेशक झूटी हो,
दिल से मांगो अगर उसे, पाना
आसान है।
लड़क लड़क के चलना पड़े,
ऊंचा पहाड़ चढ़ना पड़े,
निष्चय अगर कर लिया एक बार, सफलता
आसान है।
पहुच गए एक बार ऊपर,
मंज़िल का एहसास किया छूकर,
हासिल भले ही ना वो हमे, संभलना
आसान है।
रास्ता सब सिखा देता है,
हिम्मत बड़ी दिला देता है,
आंसू भले गिर जाये रोकर, जीना
आसान है।
Very informative, keep posting such good articles, it really helps to know about things.
ReplyDelete