Posts

Showing posts from December, 2016

हवा नहीं तूफ़ान हूं मैं

And here's my third Hindi poem!! Wrote this at 2:30am last night. हाथ नहीं किसी के आउ, हवा नहीं तूफ़ान हूं मैं। कितना भी कोई रोके टोके, अपने ही रास्ते जाऊँगा। है ताकत तो करो सामना, तुम्हे कुचल बढ़ जाऊंगा। जितना भी तुम पास आओ, गले नहीं लगाऊंगा। छूने की कोशिश करी तो, चूर चूर कर जाऊंगा। इतना मैं बुरा ना था पहले, उस चोट ने ऐसा बना दिया। घायल किया गंभीरता से ऐसा, होश में मुझे ला दिया। बन के मैं शीतल हवा, लहराता घूमता फिरता था। गरजती बिजली से फिर हुआ सामना, हौसला मेरा जड़ दिया। बादल ऐसा गरजाया उसने, पानी मुझे कर दिया। जो दबता है आधा, दबा उसे देते हैं। शराफत जो दिखाए ज़्यादा, बेज़ुबां उसे कर देते हैं। ठान ली थी उस दिन से, हवा नहीं तूफ़ान हूं मैं। कदमो की आहट नहीं, शेर की दहाड़ हूं मैं।

Polity

People select one from amongst themselves to lead all. Following the culture of giving respect and godly status to elders, they 'make' him God. They worship him like they worship 'actual' God. And if anyone who doesn't believe in their ideologies and raises voice against the wrongdoings, he is termed as anti-national, Muslim and charged for sedition and blasphemy even if he belongs to the same religion they preach! And in case, you think I am in favour of a particular party, you are wrong. I was once. Not anymore. I have realized all are same. I'm a NOTA guy.

आसान है

Here's my second poem in Hindi :D I'm finding it fun to write in Hindi though it's little difficult than writing in English. Btw, this post goes online on '16th December', the movie I love to watch again and again because of Milind Soman who is always a treat to watch <3  रास्ता कितना भी कठिन हो, समय कितना भी जटिल हो, मेहनत और लगन सच्ची हो, सब आसान है। हिम्मत भले ही टूट जाये, कदम भले ही रुक जाये, ठान ली अगर एक बार जाने की, पहुचना आसान है। किस्मत बेशक रूठी हो, मंज़िल बेशक झूटी हो, दिल से मांगो अगर उसे, पाना आसान है। लड़क लड़क के चलना पड़े, ऊंचा पहाड़ चढ़ना पड़े, निष्चय अगर कर लिया एक बार, सफलता आसान है। पहुच गए एक बार ऊपर, मंज़िल का एहसास किया छूकर, हासिल भले ही ना वो हमे, संभलना आसान है। रास्ता सब सिखा देता है, हिम्मत बड़ी दिला देता है, आंसू भले गिर जाये रोकर, जीना आसान है।

Rewind The Time

The balcony, the window, and the evenings, Get me back that time, Less of sad dawns, more of bright sunshine. Cheerful sunsets, memorable books, On my building's terrace, Bring me back the memories to embrace. When books were the best friends, And the fear of future not in mind, Oh, Lord! Send me back and rewind the time.